न मिले
मुझे कुछ ऐसा
जो अपने साथ लाता हो
खो जाने का भय ,
तुम भी नहीं !
किसी के जाने के बाद -
बड़ा हो जाता है घर, आँगन ,
लम्बी हो जाती है
कपडे सुखाने की रस्सी ,
बर्तन फालतू ,
कम हो जाती हैं लेकिन
आँगन की चिड़ियाँ ,
तुलसी की पत्तियाँ ,
अगरबत्तियाँ अधजली ,
भिखारी की टेर !
दूध का ,धोबी का हिसाब
अब डायरी पे नहीं लिखा जाता है ,
अखबार दो और लगा लिए हैं
ज्यादा आया है इस बार बिजली का बिल ,
फोन कटवा दिया है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें